अमरोहा, मई 11 -- डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस के दौरान आदमपुर थाने में शिकायतें सुनीं। अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनशिकायतें सुनते हुए निस्तारण किया। डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद ने आदमपुर थाने पहुंचकर जनशिकायतें सुनी। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस की कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं। हालांकि, मौके पर निस्तारण किसी का नहीं हो पाया। डीएम व एसपी ने जल्दी निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को शासन की मंशानुसार प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। प्रयास रहे कि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। कहा कि जमीनी विवादों की शि...