बदायूं, अक्टूबर 27 -- मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में गंगा के तट पर कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर जिला पंचायत के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। गंगा किनारे तथा मेला में वॉच टावरों से निगरानी की जाएगी और खासकर गंगा के बहते पानी पर नजरें तेज रखी जाएंगी। जिससे की स्नान के दौरान कोई घटना न हो जाए। इसके लिए गंगा किनारे गोताखोर भी लगाए गए हैं। मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में इस बार गंगा किनारे श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मेला में गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा 30 गोताखोरों को लगाया गया है। यह गोताखोर गंगा में घूमने के साथ ही गंगा किनारे रूककर भी निगरानी करेंगे। कहीं कोई श्रद्धालु के डूबने की घटना होती है तो उस पर तत्काल उसे बचाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए गंगा किनारे गोताखोर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। इधर मेला ...