मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व पर शहर व नई मंडी से सकल जैन समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ स्वर्णरथयात्रा निकाली। रथयात्रा का विभिन्न मार्गों में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस वर्ष महावीर जन्मकल्याणक को धैर्य, अहिंसा और आत्मजागृति के उत्सव के रूप में मनाया गया। उधर शहर के मुनीम कालोनी से पालकी यात्रा निकाली गई, जबकि महावीर चौक पर प्रसाद वितरित किया गया। स्थानीय मोहल्ला अबूपुरा स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भव्य वार्षिक स्वर्ण रथयात्रा निकाली गई। जिसमें जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष्ज्ञ व बच्चे शामिल रहे। रथयात्रा में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्...