मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 24 वीवीआईपी के लिए 31.17 करोड़ रुपये से बुलेटप्रूफ कारें खरीदी जाएंगी। ये कारें विधानसभा चुनाव से पहले मुहैया कराई जानी हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय (प्रोविजन प्रभाग) की अनुशंसा पर गृह विभाग ने बुलेटप्रूफ कार खरीद की स्वीकृति दी है। गृह विभाग के उपसचिव प्रकाश रंजन ने गाड़ियों की खरीद के लिए राशि विमुक्त किए जाने संबंधित आदेश की सूचना जारी की है। इसके तहत चार अतिविशिष्ट लोगों को बुलेटप्रूफ रेंज रोवर कार दी जाएंगी। इस सीरिज की एक कार की कीमत दो करोड़ 79 लाख 32 हजार से अधिक है। चार कारों की खरीद पर 11 करोड़ 17 लाख 29 हजार 412 रुपये की लागत आएगी। कार खरीदने के लिए विमुक्त राशि की निकासी के लिए सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) को निकासी सह व्ययन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह...