संभल, जून 5 -- ई-ऑफिस के संचालन के प्रति 24 विभागों के अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई। मुख्यमंत्री कार्यालय से की गई मॉनिटरिंग में मामला सामने आया है। बार-बार निर्देशों के बावजूद अब तक ई-ऑफिस संचालित न किए जाने पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सभी 24 विभागों के संबंधित कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को संस्तुति किए जाने की चेतावनी दी है। सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के संचालन की मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता के साथ ही 1 मार्च से अनिवार्य रूप से प्रभावी किए जाने की व्यवस्था दी थी। इसके बाद सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली पर लॉगइन करने के लिए एक माह का समय अतिरिक्त दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से की गई मॉनिटरिंग में सामने आया कि दो माह का समय बीतने के ...