साहिबगंज, नवम्बर 8 -- मंडरो। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सभी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन का माह अक्टूबर का मासिक प्रतिवेदन नहीं जमा करने वाले 24 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मंडरो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पुछा है।इस दौरान विभागीय पत्र भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक साहिबगंज के द्वारा एक निर्धारित तिथि 1 से 4 तारीख तक सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को मध्यान भोजन का मासिक प्रतिवेदन जमा कर देना है परंतु बार-बार स्मरण कराने के बावजूद संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा मासिक प्रतिवेदन समय पर नहीं जमा करना लापरवाही को दर्शाता है। मामले को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है अन्यथा ...