बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। गौर ब्लॉक के महादेवा गांव में निर्मित एएनएम सेंटर का संचालन निर्माण के 24 साल बाद भी नहीं किया जा सका। रखरखाव के अभाव में वर्तमान में भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। चारो ओर ऊंची-ऊंची झाड़ियां उग आई हैं। विश्वनाथ प्रसाद पांडेय ने सीएम को शिकायती-पत्र प्रेषित कर सेंटर का संचालन कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी गौर के बीपीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन होता है। एएनएम भवन इस समय पूरी तरह जर्जर हो चुका है। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि एएनएम सेंटर भवन का निर्माण वर्ष 2001 में कराया गया था। भवन में कभी कोई एएनएम नहीं बैठी। उपयोग न होने के कारण धीरे-धीरे भवन की खिड़कियां व दरवाजे गायब हो गए। ईंटें भी गायब हो रही हैं।...