अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवती को 45 वर्षीय जीजा से प्यार हो गया। जीजा की पहले से शादी युवती की बहन से हुई है। दंपति के चार बच्चे भी हैं, जिनमें सबसे छोटे की उम्र करीब एक साल है। युवती की बहन की शादी आजमगढ़ जनपद के सोनू से हुई थी। मामला तब सामने आया जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हुए। युवती ने कहा कि वह अपने जीजा के साथ ही रहेगी और उसकी बहन भी इसके लिए तैयार है। शुरुआत में परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। उन्हें चिंता थी कि एक बहन के होते हुए दूसरी बहन को कैसे स्वीकार किया जाए। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लेकिन युवती की जिद के आ...