जमशेदपुर, फरवरी 27 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सहकारिता विभाग से जुड़े लैम्पस में केन्द्र सरकार के सहकार से समृद्धि संकल्पना को क्रियान्वित करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत लैम्पस का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है। कुल 52 लैम्पस का चयन इसके लिए किया गया था, जिनमें से 45 को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी या प्रज्ञा केन्द्र) का लाइसेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 45 लैंपस को उर्वरक (खाद) लाइसेंस हेतु प्रशिक्षण दिया गया था, जिनमें से 24 को लाइसेंस दे दिया गया है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति एवं संयुक्त कार्य समिति की समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) आशा टोप्पो ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने निदेश दिया कि उर्वरक लाइसेंस प्राप्त लैंपसों को प्रधानमंत्र...