जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर।जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति एवं संयुक्त कार्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिकेत सचान समेत समिति के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में 'सहकार से समृद्धि' संकल्पना को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु कार्य योजना पर विमर्श किया गया। समीक्षा के दौरान लैंपस कम्प्यूटराइजेशन, नवीन मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की समीक्षा कर आगामी कार्रवाई हेतु योजना के अनुरूप एवं समय सारणी के अनुसार पूरा करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सहकारिता की जन-जन तक पहुंच एवं निर्मित सहकारी संरचना को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना बनाते हुए समयबद्ध कार्य करने का निदेश दिया गया, जिससे मछलीपालन, पशुपालन...