कुशीनगर, जून 27 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र की एक सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत हुए, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं हुआ। इस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहसू बाजार से बुद्ध स्थल पुरैना होते हुए यह सड़क त्रिमुहानी घाट पर देवरिया जिले को जाने वाली सड़क में मिल जाती है। सड़क निर्माण के काफी दिन बीत जाने पर जगह जगह टूट गई। वर्ष 2021-22 में उसकी विशेष मरम्मत के लिए टेंडर निकला। उस हिसाब से रहसू बाजार से रहसू जनोबीपट्टी प्राथमिक विद्यालय तक एक ठेकेदार तथा वहां से त्रिमुहानी घाट तक लगभग दो किलोमीटर 600 मीटर दूसरे ठेकेदार को मिला। रहसू बाजार से प्राथमिक विद्यालय रहसू जनोबीपट्टी तक तो सड़क के मरम्मत का काम वर्ष 2021-22 में ही पूरा हो गया, लेकिन रहसू जनोबीपट्टी प्राथमिक विद्यालय ...