प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड पांच और छह के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से खाली बैठे हुए हैं। बिना काम के दोनों खंडों में करीब 24 लाख रुपये वेतन का भुगतान हो रहा है। विभागीय कार्यों का बंटवारा न किए जाने की शिकायत मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार से दो बार की जा चुकी है, इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। महाकुम्भ के दौरान अगस्त 2024 में शासन के निर्देश पर यहां पर निर्माण खंड पांच व छह बनाया गया था। दोनों के कार्यालय खोले गए और एक-एक खंड में अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता सहित 30-30 अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो निर्माण खंड तीन, चार व प्रांतीय खंड के पास जिले के 23 ब्लॉकों में सड़क व भवन निर्माण की जिम्मेदारी है। अप्रैल महीने में दो बार इन ब्लॉ...