पूर्णिया, जनवरी 21 -- धमदाहा-रूपौली, हिटी। रूपौली अंचल में सामने आए 24 लाख रुपये से अधिक के गबन कांड के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामला उजागर होते ही अनुमंडल कार्यालय धमदाहा से जुड़े नजारत खातों की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। नाजिर की करतूत ने पूरे अनुमंडल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को रूपौली के पूर्व नाजिर शिशिर कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होते ही धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में खलबली मच गई। बताया जाता है कि करीब एक वर्ष पूर्व योगदान देने के बाद शिशिर कुमार को नजारत का प्रभार सौंपा गया था। अब उसी अवधि के दौरान संचालित खातों को खंगाला जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि नजारत से संबंधित सभी बैंक खातों का स्टेटमेंट मंगाया गया है। अब तक जिन खातों की जांच की गई है, उनमें कोई गड़बड़ी सामने नह...