खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के लाभगांव में पंद्रहवी वित्त आयोग के लगभग 24 लाख की लागत से तीन अलग-अलग पीसीसी सड़क व नाला के निर्माण कार्य का सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने गुरुवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के हर पंचायत में पंचायत समिति मद से लगातार विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। आने वाले दिनों में पंचायत समिति मद से अन्य योजनाएं भी संचालित होंगे। प्रखंड क्षेत्र के विकास के वादे को वे बारी-बारी से पूरा कर रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। प्रमुख ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए भी वे लगातार योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रही हैं। वहीं उन्होंने उप...