बोकारो, जून 12 -- बोकारो, वरीय संवाददाता जिले के सेक्टर तीन में मामा के पास रहकर पढ़ाई करने वाले 19 वर्षीय देवाशीष की 24 लाख रुपए के फिरौती के लिए हत्या कर दी। हत्या साथ पढ़ाई करने वाले मित्र ने की, जिसे सिटी पुलिस ने सेक्टर 12 से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया देवाशीष 10 जून को आरोपी दोस्त के बुलाने पर घर से निकला था, फिर दोस्त के गेमन कालानी स्थित कमरे में चला गया। फिरौती व हत्या की रणनीति को अंजाम देने के लिए आरोपी ने एक माह पूर्व गेमन कॉलोनी में भाड़े पर कमरा लिया था। 10 जून रात को ही मित्र ने शराब में नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वो छटपटाने लगा, जिसका आरोपी ने वीडियो बनाया। फिर रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पास के जंगल में गढ़ा खोदकर शव को उसमें दफना दिया। हत्या के बाद 11 जून को आरोपी ने मारपीट व छटपटाने का वी...