बदायूं, जुलाई 6 -- सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली में नगर निगम सहारनपुर के उद्यान लिपिक व उसके छह अज्ञात साथियों के खिलाफ फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 24 लाख रुपये की ठगी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला बदायूं जिले के युवक से जुड़ा है, जिसने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया था। उसावां थाना क्षेत्र के गांव सिसौरा के रहने वाले अजय रतन ने बताया कि वह सहारनपुर अपने भाई से मिलने गया था, जो वहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात है। वहीं उसकी मुलाकात नगर निगम सहारनपुर में उद्यान लिपिक के पद पर कार्यरत विवेक मौर्य से हुई, जिसने खुद को रसूखदार बताते हुए सरकारी नौकरियों में भर्ती कराने का दावा किया। इस झांसे में आकर अजय ने खुद के अलावा अपने जान-पहचान के 11 अन्य युवकों से भी नौकरी के लिए दो-दो लाख रुपये जुटवाकर कुल 2...