रामगढ़, मई 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक संगम की ओर से 9वीं स्थापना दिवस समारोह 24 मई को मनाया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय शामिल होंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्य जोर-शोर से जुटे हैं। अध्यक्ष आदित्य नारायण त्रिपाठी और महासचिव चंदेश्वर प्रसाद ने सभी सदस्यों से बंगाली टोला स्थित डीसी राम के आवास में संध्या 4 बजे निर्धारित समय पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...