मुरादाबाद, मई 21 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने 24 मई को विशाल धरने के लिए गांव-गांव जाकर संपर्क किया। पहाड़पुर, नमेनी गद्दी, उघनपुर, अल्लीपुर ज्योडेरा, अजमतनगर ज्योडेरा, नियामतपुर, रमपुरा धतरारा, मुबारकपुर, मऊ, रजाभूड, उदयपुर, लक्ष्मपुर, अघनपुर मढ़ी, कुआखेड़ा, ढकिया नरू आदि गांव में भ्रमण किया और अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा बिलारी के तहसील अध्यक्ष आनंदवीर सिंह के घर पहुंचकर धरने के लिए समर्थन मांगा। ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी मनवीर सिंह यादव और राजवीर सिंह यादव जिला सचिव ने बगपुरा, हमजापुर, देवरी, दिनोरा, खाता, खानपुर, हाजीपुर, नगला नस्सू, करावर आदि गांव में धरने को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस दौरान विक्की चौधरी तहसील अध्यक्ष बिलारी, अंकुर चौधरी जिलाध्यक्ष युवा मुरादाबाद, उदयपाल सिंह प्रदेश सचिव, सूरज सिंह मंडल उपाध्यक्ष, गंभीर सिंह ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.