नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- FMCG कंपनी एपिस इंडिया बोनस शेयरों से अपने निवेशकों की झोली भरने वाली है। मल्टीबैगर कंपनी एपिस इंडिया अपने शेयरधारकों को 24:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, कंपनी के निवेशकों को हर 1 शेयर पर 24 फ्री शेयर मिलेंगे। कंपनी के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट आ गई है। एपिस इंडिया के शेयर शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एपिस इंडिया के शेयर पिछले 3 साल में 4300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पहले भी हर 100 शेयर पर 323 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनीएपिस इंडिया (Apis India) इससे पहले भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। मल्टीबैगर कंपनी ने दिसंबर 2010 में अपने निवेशकों को 323:100 के अनुपात में ब...