गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गिरफ्त में आए फर्जी आईएएस ललित किशोर उर्फ गौरव के हर दिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के बाद बिहार मोकामा के ठेकेदार माधव मुकुंद बार-बार गौरव को यादकर खुद को कोसते हैं। माधव का कहना है कि पहली बार सितंबर 2024 में बिहार के अररिया जिले में स्थित एक होटल में गौरव से मुलाकात हुई थी। वहां पर वह कई गाड़ियों से आया था। उसके साथ 24 शस्त्रधारी बॉडीगार्ड चल रहे थे। होटल के कमरे से जैसे ही वह बाहर निकलता, सभी एक साथ खड़े होकर 'जय हिंद सर' बोलने लगते। माधव मुकुंद ने बताया कि होटल में एक परिचित अनिल ने गौरव से मुलाकात कराई। मैंने गौरव को नमस्कार किया तो उसने बगल की कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। इस दौरान गौरव फोन पर लगातार बात करता रहा। बोल रहा था कि मुजफ्फरपुर से छापा मारकर आ रहा हूं।...