फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- कायमगंज संवाददाता। तहसील क्षेत्र के दूंदी नगला कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने आधा दर्जन किसानों की करीब 24 बीघा तंबाकू की खड़ी फसल पर जहरीली दवा छिड़ककर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। बुधवार सुबह जब किसान खेतों पर पहुँचे, तो फसल की हालत देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गऊटोला निवासी रामनिवास, चंदन, श्रीकिशन, राजवीर, रमेश और टिलिया गांव निवासी श्यामसिंह की संयुक्त रूप से दूंदी नगला गांव के पास लगभग 24 बीघा तंबाकू की फसल खड़ी थी। बुधवार सुबह जब किसान चंदन खेत की देखरेख के लिए पहुँचा, तो उसने देखा कि पौधों पर कोई संदिग्ध दवा पड़ी हुई है और फसल झुलसने लगी है। उसने तत्काल सभी किसानों को मौके पर बुलाया। फसल की बर्बादी देख किसान परेशान हो गए। पीड़ित ...