मुरादाबाद, जुलाई 17 -- शरीफ नगर ग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शरीफ नगर एवं आसपास के गांव की सास तथा बहू को आमंत्रित किया गया। सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे आशाओं द्वारा परिवार नियोजन के तहत लगभग 24 परिवार की बहू को परिवार नियोजन किट वितरित की गई। इससे पहले बीसीपीएम लीलावती ने परिवार नियोजन के बारे में सुझाव दिए कि किस प्रकार शादी के कम से कम दो साल के बाद पहले बच्चे के बारे में सोचें। इसके पश्चात उन्होंने परिवार नियोजन के लाभ पर भी प्रकाश डाला। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर इंतखाब आलम, डॉक्टर रीता, डॉक्टर आकाश, स्टाफ नर्स अंजलि, फार्मासिस्ट सुनील मोहन, सविता पाल, संगिनी राजेश्वरी, आशा अलका, पुष्पा, ममता, राबिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...