गंगापार, जून 15 -- शनिवार के दिन डंपर ऑटो पर गिरने के कारण मां, बेटे और वृद्ध की मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि दो को हल्की चोटें आई थी। मामले में हंडिया पुलिस ने डंपर मालिक को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। हादसे में खपटिहा गांव के मजरे तिवरान गांव की 38 वर्षीय निवेदिता पत्नी कुंवर साहब तिवारी, पांच वर्षीय यश तिवारी पुत्र कुंवर साहब तिवारी व गणेशीपुर गांव निवासी 75 वर्षीय राजमणि गुप्ता की मौत हो गई थी। शनिवार को हुई दुर्घटना को सड़क अतिक्रमण से स्थानीय लोग जोड़ रहे हैं। ग्रामीण व राहगीरों ने बताया कि सैदाबाद सिरसा मार्ग पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। रही सही कसर आड़ा तिरछा वाहन खड़ा कर दुकानों पर आने वाले ग्राहक पूरी कर देते हैं। सड़क की चौड़ाई 24 फीट है, लेक...