दुमका, फरवरी 1 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत के अजमेरी गांव स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में आगामी 24 फरवरी से 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथा परिवेशन के लिए श्रीधाम वृंदावन निवासी प्रख्यात कथावाचक शिबम कृष्ण उक्त सात दिनों तक श्रोताओं को शिवमाह पुराण कथा का रसपान कराएंगे। वहीं कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। इस सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन आगामी तीन मार्च को हवन यज्ञ पूर्ण आहुति व महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...