संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। दो दिन बाद किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि आ जाएगी। प्रधानमंत्री के बेगूसराय कार्यक्रम से ही किसान सम्मन निधि रिलीज होगी। उसी के बाद से सभी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंच जाएगी। इसी के साथ ही किसानों का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा। जिले के किसानों के लिए जनवरी माह में ही किसान सम्मान निधि आ जानी चाहिए थी। किसानों को इंतजार था कि 8 से 9 जनवरी के बीच में उनके खाते में सम्मान निधि की धनराशि आ जाएगी पर ऐसा नहीं हो सका। किसान सम्मान निधि नहीं आने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से किसान सम्मान निधि नहीं आ रही है। कुछ लोग दिल्ली चुनाव का हवाला दे रहे थे। इसी बीच बिहार के बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क...