भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात के परिचालन को कई चरण में बांटा गया है। ट्रैफिक की जिम्मेदारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह को सौंपी गई है। उनके साथ दूसरे जिले से आए कई अन्य डीएसपी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। 24 फरवरी को भी मैट्रिक की परीक्षा है। ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि सुबह दस बजे के पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र पर आते समय एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ में रखें। ताकि प्रवेश कराने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। छात्र परीक्षा से नहीं होंगे वंचित ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि परीक्षार्थिय...