नई दिल्ली, फरवरी 22 -- Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह में 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को रखने से साधक पर विष्णुजी की विशेष कृपा होती है और जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और सुख-समृद्धि के आगमन के लिए यह व्रत बेगद खास माना जाता है। कहा जाता है कि इससे हर संकट और दुख-बाधा से मुक्ति मिलती है। यह भी मान्यता है कि भगवान राम ने लंकापति रावण को युद्ध में हराने के लिए विजया एकादशी का व्रत रखा था। इस व्रत को सभी पापों से मुक्ति और मोक्ष दिलाने वाला भी माना गया है। ऐसे में आप भी श्रीहरि विष्णुजी की कृपा पाने के लिए विजया एकादशी का व्रत रख सकते हैं और उनकी विधि-वि...