नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Vijaya Ekadashi 2025: प्रत्येक माह में आने वाली एकादशी तिथि जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से साधक को हर क्षेत्र में विजयी प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इस व्रत से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्टों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं विजया एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, दान सामग्री और पारण टाइमिंग... विजया एकादशी 2025 कब है? द्रिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजकर 55 म...