गढ़वा, फरवरी 2 -- गढ़वा। भूपेंद्र सुपर मार्केट ब्रांच के निदेशक भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को प्रखंड के हरैया सहित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 24 फरवरी को मेदनीनगर के शिवाजी मैदान में चार नए ब्रांच की शुरूआत की जाएगी। उक्त कार्यक्रम भोजपुरी के मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सुपर मार्केट गढ़वा और पलामू में एक अलग पहचान बना चुकी है। भूपेंद्र सुपर मार्केट की ओर से दिसंबर महीने में 151 गरीब बेटियों का सामुहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। उसे लेकर तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के नगर ऊंटारी, पलामू के डाल्टनगंज, पांकी ओर छतरपुर में ब्रांच की शुरुआत की जा रही है। उसके बाद उस इलाके के लोगों को उसका लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...