नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Penny Stock: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे। कंपनी के बोर्ड ने 29 नवंबर को हुई बैठक में वारंट कन्वर्जन के बाद इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है। इस निर्णय की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज को अपनी फाइलिंग के जरिए दी। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 13,20,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जिनका फेस वैल्यू Rs.1 है और इश्यू प्राइस Rs.30 प्रति शेयर तय किया गया है। ये शेयर 1,32,000 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद जारी किए गए हैं, जिनका इश्यू प्राइस Rs.300 प्रति वारंट था।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने बताया कि ये आवंटन पब्लिक/नॉन-प्रमोटर कैटेगरी के निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर किया गया है। शेयर आवंटन के लिए अलॉटियों से कुल Rs.2,97,00,000 (Rs.2.97 करोड़) की शेष रा...