जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के शिविर के माध्मम से व्यापक स्तर पर नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इस अभियान के तहत 21 नवंबर से अबतक कुल 24,367 आवेदन जमा हुए हैं। गुरुवार को 24 पंचायत एवं 3 नगर निकाय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में जिलेवासी पहुंचे। विधायक एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। साथ ही नागरिकों से अपील की कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उपायुक्त के निर्देशानुसार इन शिविरों में सेवा का अधिकार अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। पंचायत एवं नगर ...