पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सरदार @150 पदयात्रा के सफल आयोजन के संबंध में समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। पदयात्रा 24 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे सिद्धू-कान्हू पार्क से आरंभ होगी। यात्रा वीआईपी रोड होते हुए आगे बढ़ेगी। मार्ग में प्रतिभागी भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पदयात्रा का समापन बैंक कॉलोनी स्टेडियम में होगा, जहाँ प्रतिभागी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। पदयात्रा में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, भारत स्काउट एवं गाइड, एन.सी.सी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक ...