मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीजी सेंकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 24 नवंबर से होगी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू है। 17 नवंबर तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है। इसी बीच बुधवार को दर्जनों छात्र-छात्राएं रिजल्ट में गड़बड़ी, अंकपत्र में सुधार, पीजी में पेंडिंग रिजल्ट की समस्या को लेकर विवि के परीक्षा विभाग पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि फॉर्म भरने और परीक्षा के बीच महज एक सप्ताह का समय है। हमें तैयारी करने का समय नहीं दिया जा रहा है। पहले सेमेस्टर का रिजल्ट अबतक पेंडिंग है। ऐसे में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा कैसे देंगे। रिजल्ट में गड़बड़ी व पेडिंग रिजल्ट को ठीक कराने के लिए पहुंचे छात्र परीक्षा विभाग में जमे रहे। कई छात्रों की पीड़ा थी कि आवेदन जमा किए महीने भर बीत गये, लेकिन अबतक डिग्री उप...