लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण भुगतान 24 नवंबर तक नहीं किया गया तो 25 नवंबर से किसान विराट सत्याग्रह के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि बजाज ग्रुप की गोला गोकर्णनाथ, खंभारखेड़ा और पलिया कलां चीनी मिलें वर्षों से किसानों का गन्ना खरीदती तो हैं, लेकिन उसका भुगतान समय से नहीं करतीं। इस कारण किसानों को बच्चों की पढ़ाई, शादी, बीमारी और खेती के लिए लिए गए बैंक ऋणों का कर्जदार बनना पड़ा है। संगठन का आरोप है कि प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विकास वीना कुमारी मीणा और गन्ना आयुक्त को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। जबकि उत्तर प्रदेश गन्ना...