सोनभद्र, नवम्बर 4 -- सोनभद्र। श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की बैठक सोमवार की देर रात नगर के श्री रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पिछले वर्ष की आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए 31 वें वर्ष के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का यह 31 वां वर्ष होगा। महायज्ञ 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा। दो जनवरी को विशाल भंडारा और भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। 23 दिसंबर को रात्रि 10 बजे श्रीराम दरबार मूर्ति की स्थापना, 24 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रात: पूजन, आरती, प्रसाद वितरण होगा। महायज्ञ में काशी से पधारे श्री रामचरितमानस के मर्मज्ञ पंडित सूर्य लाल मिश्र के आचार्यकत्व मे 111भूदेवों के साथ श्री रामचरितमानस का संगीतमय पाठ किया जाएगा। स...