नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- लाइन किनारे हाथियों की आवाजाही का हवाला देते हुए रेलवे ने तीसरी बार टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और हटिया स्टेशनों से लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत टाटानगर से चक्रधरपुर, राउरकेला, बड़बिल और गुवा की मेमू ट्रेनें 22 से 24 दिसंबर तक अप-डाउन में रद्द रहेंगी। इसके अलावा चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, हटिया-झारसुगुड़ा मेमू, बड़ाबम्बो -बरसुआं मेमू व राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू ट्रेनें भी 20 से 24 दिसंबर तक नहीं चलेंगी। आठ जोड़ी मेमू ट्रेनों के रद्द होने से टाटानगर सहित झारखंड के विभिन्न जिलों और ओडिशा के यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी 18-19 दिसंबर और 20-21 दिसंबर को मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा चुका है। चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा, राउरकेला और आसपास ...