कानपुर, नवम्बर 20 -- पंचायत एवं नगरीय निकाय की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन अब 24 दिसंबर तक होगा। अभी तक इसे पांच दिसंबर को जारी होना था। ऐसे में अब 24 दिसंबर तक शहरवासी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि अब अंतिम व फाइनल प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। अनंतिम प्रकाशन के बाद दावे व आपत्तियों को लिया जाएगा। फिलहाल डोर टू डोर सर्वे खत्म हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...