जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर। श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को विधिवत उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 2021 से 2023 तक के अकादमिक सत्रों के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। कुल 529 डिग्रियां दी जाएंगी, जिनमें 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में अंग्रेजी के 4, एजुकेशन का 1, पत्रकारिता एवं जनसंचार के 3, इकोनॉमिक्स के 2, भूगोल के 2, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के 11, आईटी के 5, गणित का 1, भौतिकी का 1, ...