पूर्णिया, मई 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यलय धमदाहा स्थित बुनियाद केन्द्र धमदाहा में 24 दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण संबल योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बैट्री चालित ट्राई-साइकिल वितरण को धमदाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं बुनियाद केंद्र प्रभारी सह भौतिक चिकित्सक डॉ. नौशाद आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुनियाद केंद्र के भौतिक चिकित्सक सह केंद्र प्रभारी प्रबंधक डॉ. नौशाद आलम ने बताया कि सम्बल योजना अंतर्गत चलने फिरने में अक्षम दिव्यांगजनों को शिक्षा एवं रोजगार के लिए बैट्री चालित ट्राई-साइकिल प्रदान किया गया है। जो 40 या 60 प्रतिशत दिव्यांगता के बीच में है उनको हस्त चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया जाता है। ट्राई-साइकिल प्राप्त करने के लिए दिव्य...