रामपुर, मार्च 9 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी कुंदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर सरोज तथा चमरौआ चिकित्सा केंद्र से आई हेल्थ काउंसलर फातिमा अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती सरस्वती मां की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि माथुर द्वारा बताया गया कि पिछले माह में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं का 24 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का पूर्ण हुआ है। यह प्रशिक्षण ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया तथा बालिकाओं को सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मविश्वास तथा मनोबल में वृद्धि हुई है। इस दौरान रवि माथुर ,सहायक अध्यापिका प्रमिला शर्मा, मित्रपाल, सावित्री,पूनम, सुमन, लता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...