अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बंद पड़ी टंकी में कई माह से चल रही अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया। ये सभी तमंचा बनाने का काम करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचे व उनके बनाने का सामान बरामद हुआ है। तमंचों की डिमांड लाने वाला सरगना व सप्लायर फरार हैं। 24 दिन में यह तीसरी फैक्ट्री पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि थाना क्वार्सी पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को डीपीएस स्कूल के सामने जीएसपी डिवाइन होम्स कांप्लेक्स के सामने बंद पड़ी पानी की टंकी की चारदीवारी के अंदर स्थित जर्जर आवास में छापा मारा। यहां अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालित हो रही थी। पुलिस ने मौके से मडराक क्षेत्र के...