नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- दिल्ली की हवा में रविवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 9 बजे राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 268 रहा, जो 'पुअर' कैटेगरी में आता है। यह आंकड़ा शनिवार के 305 के मुकाबले कम है और करीब 24 दिनों बाद प्रदूषण स्तर में पहली उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा 'बहुत खराब' बनी हुई है। प्रदूषण के बढ़ते संकट के बीच लोगों ने विरोध तेज कर दिया है। एक वायरल पोस्ट में राजधानी के निवासियों से 30 नवंबर को दोपहर 2 से 5 बजे जन्तर-मंतर पर जुटने की अपील की गई है। दिल्ली के शादिपुर में AQI 331, आरके पुरम में 303 और जहांगीरपुरी में 323 रहा, जबकि नेहरू नगर में 316 और दिलशाद गार्डन में 304 रिकॉर्...