मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। वैष्णोदेवी व जम्मू में भूस्खलन और भारी बारिश से बंद जम्मू रूट अब धीरे धीरे से बहाल होने लगा है। शुकवार से जम्मू के लिए हिमगिरी समेत तीन ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। जम्मू के लिए ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिली है। हालांकि अभी वैष्णोदेवी के लिए मुश्किलें है। भूस्खलन और भारी बारिश का असर जम्मू रेल रूट पर पड़ा। बारिश का पानी जम्मू व कठुआ रेललाइन पर पहुंचने से रूट को बंद करना पड़ा। हालात के चलते ट्रेनों को बीच रास्ते रोका गया था। चौबीस दिन बाद जम्मू रेल प्रशासन ने जम्मू के पास रेलवे ट्रैक को सुचारु बनाया है। इसके बाद जम्मू के लिए ट्रेनों का संचालन किया गया है। हालांकि जम्मू के लिए केवल डाउन लाइन चालू होने से मुरादाबाद रूट की सियालदह एक्सप्रेस -13151-52 को नियमित चलाया। पर अब 19 सितंबर से हिमगिरी एक...