भोपाल, जुलाई 31 -- मालेगांव विस्फोट मामले में भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है। इस केस के तहत साध्वी प्रज्ञा अक्तूबर 2008 से लेकर साल 2017 तक जेल में रही थीं। साध्वी ने आरोप लगाया था कि जेल में उनको बुरी तरह टॉर्चर किया गया, खासकर हमले के बाद हुई पूछताछ में। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें 24 दिन तक बुरी तरह पीटा गया। सोने नहीं दिया गया। इतना मारते थे कि हाथ-पांव नीले-काले पड़ जाते थे।24 दिन तक बुरी तरह पीटा प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया था कि जेल में उनके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की गई थी। उन्होंने न्यूज चैनल इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपना दर्द साझा किया था। साध्वी ने बताया कि पुलिस और एटीएस ने मेरी 24 दिन तक पिटाई की। मुझे ...