नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Redmi Watch 6 details leak: रेडमी ने आधिकारिक तौर पर रेडमी वॉच 6 स्मार्टवॉच की घोषणा कर दी है। यह नई स्मार्टवॉच 23 अक्टूबर को चीन में रेडमी K90 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगी। वॉच 6 में डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ में बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे और कहा जा रहा है कि इसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही अपकमिंग वॉच के कलर और कुछ खास फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। अपकमिंग रेडमी वॉच में क्या खास होगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Redmi Watch 6 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) रेडमी वॉच 6 में 2.07 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें अल्ट्रा-नैरो 2mm सिमेट्रिकल बेजेल्स हैं, जो लगभग एज-टू-एज व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। शाओमी ने चेसिस के लिए हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम एलॉय मिडि...