आदित्यपुर, जून 1 -- झारखंड के आदित्यपुर में पुलिस ने अपराधियों पर बड़ा ऐक्शन लिया है। आदित्यपुर के पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें बनाकर उसमें डेढ़ सौ से ज्यादा जवानों को लगाया और अचानक छापा मारकर अलग-अलग जगहों से करीब 2 दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से पूरी जिले में हड़कंप मच गया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी भी सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर पुलिस ने अचानक इतनी बड़ी संख्या में छापेमारी कर अपराधियों को क्यों गिरफ्तार किया है। आदित्यपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर बीती रात जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला। इस छापेमारी अभियान के दौरान करीब 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर निगरानी रखने को लेकर अभियान के लिए कुल 24 टीमें बनायी गयी थीं। इसमें 167 पुलिसकर्मियों...