जमशेदपुर, अगस्त 11 -- स्वर्गीय सुरेश मुखी की स्मृति में आयोजित प्रथम एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गगन एफसी जुगसलाई ने जीत ली है। उसने गोलरहित मुकाबले के बाद टॉस से मुकाबला जीता। उपविजेता टीम यूबीसी टिनप्लेट रही।इस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार की शाम मित्र मंडल क्लब धतकीडीह मुखी बस्ती के द्वारा धतकीडीह सेंटर मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह थे। उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच के बाद विजेता टीम गगन एफसी जुगसलाई एवं उपविजेता टिम यूबीसी टिनप्लेट को ट्राफी, नगद राशि प्रदान की। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से स्व. सुरेश मुखी के सुपुत्र विनीत मुखी एवं आयोजनकर्ता मित्र मंडल क्लब के सु...