हरदोई, नवम्बर 4 -- संडीला। नारी सशक्तिकरण और राष्ट्र समृद्धि के उद्देश्य से नगर में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मंगलवार सुबह ज्ञान-विज्ञान यज्ञ व देव पूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान 24 हवन कुंडों पर 24 जोड़ों ने एक साथ गायत्री मंत्र से आहुतियां दीं। शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली के नायक राम तपस्या यादव व सह-नायक प्रमोद कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देव आवाहन व पूजन संपन्न कराया। राम तपस्या यादव ने माँ गायत्री की उपासना के महत्व पर प्रकाश डाला। अनिल गुप्ता, श्रीराम यादव, देवेश सिंह, विपिन गुप्ता, संकल्प गुप्ता, विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...