रामगढ़, जून 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा कोलियरी विस्थापित प्रभावित रोड सेल समिति ने 24 जून 2025 से बलकुदरा खुली खदान का पूर्ण संप्रेषण अनिश्चित काल के लिए बंद करने की चेतावनी को लेकर रविवार को बैठक की। इसमें चारों राजस्व ग्राम बलकुदरा, कुरसे, देवरिया और दुंदुवा के विस्थापितों ने भाग लिया और सीसीएल प्रबंधन व बरका-सयाल प्रक्षेत्र के जीएम पर छल और विश्वासघात का आरोप लगाया। दर्शन गंझू की अध्यक्षता और संतोष मांझी के संचालन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि विस्थापितों ने एकजुट होकर सीसीएल प्रबंधन को लिखित समझौता दिया था, जिसमें यह तय हुआ था कि भविष्य में यदि कोई नया विस्थापित आता है तो उसे समिति में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही, क्षेत्र के बेरोजगारों को भी समिति से जोड़ा जाएगा। इसके बावजूद प्रबंधन ने रोड सेल खोलने की दि...