पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य मेजर रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मेज़बानी करने जा रहा है। जो 24 से 27 जुलाई 2025 तक एमजी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बिहार भर से शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगी, जहां खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और राज्य में खेल के विकास की भावना का अद्भुत प्रदर्शन होगा। यह टूर्नामेंट जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष रूप से जिला खेल पदाधिकारी डेज़ी रानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में अग्रणी भूमिका डा. राजन आनंद एवं प्रदीप मित्रुका (संरक्षक),डा. ए. के. गुप्ता, ओ. पी. चौधरी,अभियंता अक्षय सिंह (सचिव),तुहिन घोषाल (अध्यक्ष),स्वरूप दास (मुख्य कोच), अनिल पंडित, प्रमोद पंस...